Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता

मुंबई: कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता की जांच के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। मुहिम को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। 201 विजेताओं ने अपने दस्तावेज बोर्ड के पास जमा किए, जिसमें से 38 विजेता योग्य पाए गए हैं। बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सोमवार को 129 विजेताओं को टोकन भी दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, यह मुहिम बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन परिसर में 8 फरवरी तक चलाई जाएगी। इसमें आवेदक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं। इस मुहिम के तहत 2018 में लॉटरी क्रमांक 274 और 276 की योजनाओं के विजेताओं की योग्यता भी जांची जा रही है। कोकण बोर्ड की तरफ से अगस्त में भी मुहिम चलाई गई थी, जो विजेता उस समय दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें भी अवसर दिया गया है।
विजेताओं की सुविधा के लिए MHADA कार्यालय में स्थित मित्र कक्ष से टोकन दिया जाएगा, जिससे लोग अपना नंबर आने पर आवश्यक दस्तावेज जमा करा सकें। विजेता दस्तावेज जमा करने के लिए जाने से पहले MHADA के वेबसाइट को जरूर देख लें। वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध है। इस मुहिम का विजेता लाभ उठाएं। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि दस्तावेज नहीं वालों को बाद में कोई अवसर नहीं मिलेगा।

Spread the love