Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चोरी के जुर्म में दोषी करार देने पर चढ़ा युवक का पारा, मैजिस्ट्रेट पर फेंक दी चप्पल

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में चोरी के जुर्म में दोषी ठहराए गए युवक ने गुस्से में मैजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंक दी। हालांकि मैजिस्ट्रेट ने इसका शिकार होने से खुद को बचा लिया। मैजिस्ट्रेट ने उसे चोरी के मामले में दोषी ठहराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मैजिस्ट्रेट के समय रहते हट जाने से उन्हें चप्पल नहीं लगी। ठाणे की शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अशरफ अंसारी (22) को कुछ समय पहले भिवंडी शहर के एक घर में अवैध रूप से घुसने और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भिवंडी की एक अदालत में मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान मैजिस्ट्रेट जेएस पठान ने अंसारी को दोषी ठहराया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में मैजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दी लेकिन वह बचने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल अंसारी को पकड़ लिया और उसे अदालत से बाहर ले गए। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 353 और 228 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Spread the love