Tuesday, April 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बैंक खाते से उड़े 30 हजार रुपये, चोर का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

मुंबई: बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकल जाने के बाद मुंबई के एक व्‍यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काफी जांच के बाद जब पुलिस ने संदिग्‍ध आरोपी की तस्‍वीर पीड़‍ित के सामने पेश की तो उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, चोरी की संदिग्‍ध कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्‍नी थी। पीड़‍ित की पत्‍नी ने 30 हजार रुपये अपने बच्‍चे के केजी में ऐडमिशन के लिए निकाले थे। पुलिस ने बताया कि पत्‍नी ने यह पैसे एक इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में डोनेशन दिए थे। बताया जा रहा है कि पीड़‍ित व्‍यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह चाहता था कि बच्‍चे का ऐडमिशन पश्चिम बंगाल में हो लेकिन महिला उसका नाम मुंबई के स्‍कूल में लिखाना चाहती थी। पैसे निकाले जाने की यह घटना आठ दिसंबर की है।
पीड़‍ित व्‍यक्ति एक जूलरी यूनिट में डिजाइनर है। उसने पुलिस को बताया कि उसे बैंक से 30 हजार रुपये निकाले जाने का मेसेज मिला था। यह पैसा डेबिट कार्ड से निकाला गया था। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आया कि एक महिला पैसे निकाल रही है। जब इस महिला की फोटो पीड़‍ित को दिखाई गई तो वह कुछ बोल नहीं सका। पुलिस ने मामले को बंद कर दिया है।

Spread the love