Tuesday, January 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदी की रैली में भीड़ बेकाबू, कई घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपने चुनाव क्षेत्र पर फोकस करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राज्य में कोई नेता नहीं है। वे बाहर के लोगों को बुला रहे हैं, जो स्थानीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से नावाकिफ हैं। ये बाहरी चुनाव के पहले आए हैं और फिर चले जाएंगे। इन्हें पश्चिम बंगाल से पहले अपने राज्य के बारे में सोचना चाहिए।

ठाकुरनगर में भीड़ से अपील करने के दौरान पीएम ने ममता बनर्जी पर भी वार कर दिया। कहा कि अब समझ आ रहा है ममता दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। लोगों के प्यार से डरकर लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाले निर्दोषों की हत्या करने पर तुले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में रैली के दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए। मंच के करीब जाने की कवायद में मची अफरा-तफरी में कई लोग घायल हुए हैं। स्थिति बिगड़ने के कारण मोदी को अपना भाषण बीच में ही खत्म करना पड़ा। बाद में उन्होंने इस घटना के लिए माफी भी मांगी।

शनिवार को मोदी की पहली रैली ठाकुरनगर में थी। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय मटुआ महासंघ की ओर से आयोजित रैली में जगह की तुलना में अधिक लोग पहुंच गए। मोदी को पास से देखने की चाहत में कुछ ने अंदर के रिंग में घुसने की कोशिश की। कई ने बैरिकेड से छलांग लगा दी। इस पर बाकी लोग भी उसी ओर भागने लगे। अफरा-तफरी के हालात बनते देख प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस सभा के लिए मैदान काफी छोटा है। कृपया जो जहां हैं, वहीं बने रहें। मैं आपसे आग्रह करता हूं, ऐसा न करें।’

Spread the love