पालघर: लगातार भूकंप के झटके झेल रहे पालघर के धुंधलवाडी इलाके में शनिवार को एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई। सुबह 4 बजे एनडीआरएफ की एक टीम तलासरी पहुंची। टीम यहां पर दो सौ तंबू लगाकर ग्रामीणों की मदद करेगी।
टीम में एक अधिकारी के साथ 32 जवान तैनात रहेंगे। टीम ने धुंधलवाडी स्थित जिला परिषद स्कूल में ग्रामीणों के साथ मिलकर बातचीत की। एनडीआरएफ की टीम भूकंप से सहमे ग्रामीणों के मन से डर दूर करने का प्रयास करेगी। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों ने ग्रामीणों को घरों को छोड़कर खुले मैदान में रात बिताने पर मजबूर कर दिया है। साथ ही प्रशासन भी हैरान है। शुक्रवार की सुबह दहाणू के जामसेत , डोंगरीपाडा ,आंगन वाडी, कासा,धुंधलवाडी, दापचरी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे,अंबोली, गुंदले, ससवड, तलोठे,चिंजले, बोड गांव आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मुंबई से 130 किलोमीटर दूर तलासरी-दहाणू इलाके में शुक्रवार की सुबह लगातार छह बार भूकंप के झटकों ने एक बार फिर ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया है। शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का पहला झटका आया। इसके बाद ग्रामीणों ने 6 घंटों के अंतराल में रुक-रुक कर 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता 3.3 से 4.1 के बीच नापी गई। भूकंप के झटकों से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में और भय का माहौल व्याप्त हो गया। भूकंप के झटकों का असर लगभग 10 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा के अच्छाड इलाके तक रहा।