मुंबई: पिछले छह दिन से अनशन पर बैठे 81 साल के अन्ना हजारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बेहद नाराज हैं। अन्ना ने सोमवार को कहा, ‘भाजपा ने मेरा इस्तेमाल किया है। सारा देश इस बात को जानता है। दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर जो आंदोलन हुआ था, उसी की वजह से आज मोदी सरकार सत्ता में है। इस आंदोलन के कारण ही जनता ने सत्ता परिवर्तन किया। अब उसी जनता के साथ मोदी सरकार गद्दारी कर रही है।’
अन्ना ने कहा, ‘जनता का विरोध सहकर भी मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की थी, लेकिन कई बार लोकायुक्त की नियुक्ति का आग्रह करने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया। अब तो वह मेरे मन से उतर गए हैं।’