Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मलयेशिया से लाए गए पुर्जे मोनोरेल की धड़कन

मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) दूसरे चरण में वडाला से जैकब सर्कल तक मोनोरेल चलाने के लिए बेताब है। उसकी यह बेताबी मलयेशिया से लाए गए पुर्जे मोनोरेल की धड़कन बहाल करेंगे। शुक्रवार को दो कंटेनर में भरकर मोनोरेल की ११२ प्रकार के कल-पुर्जे मलयेशिया से लाए गए हैं। ये कलपुर्जे यार्ड में खड़े में तीन मोनोरेल को दुरुस्त करेंगे और वडाला से जैकब सर्कल तक दौड़ने के लिए बनाएंगे। इन कल पुर्जों के आने से मार्च में दूसरे चरण की मोनोरेल शुरू हो सकती है।

प्राधिकरण के पास मोनोरेल के १० गाड़ियां हैं। इसमें से सिर्फ ५ गाड़ियां चेंबूर से वडाला तक सेवा दे रही हैं। दो गाड़ियां खराब हैं और तीन गाडियों में कुछ कलपुर्जे नहीं है, इसलिए उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत थी। नई गाड़ियों के खरीदकर आने में समय लगता और इससे सेवा में देरी होती। इसीलिए प्राधिकरण ने पुरानी गाड़ियों को दुरुस्त करवाकर उसे सेवा में लेना उचित समझा।  मलयेशिया से ३ करोड़ रुपये की लागत से मोनोरेल के कलपुर्जे लाए गए हैं। इससे मोनोरेल का दूसरा चरण जल्द शुरू करना संभव होगा।

Spread the love