Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जहानाबाद में लड़की से छेड़छाड़, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

पटनाः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर मनचलों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. यही नहीं बेखौफ युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. घटना के दौरान लड़की चीख-चीख कर बचाने की गुहार लगा रही थी लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा. घटना मखदुमपुर इलाके में स्थित वाणावर की पहाड़ियों के आस पास की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि लड़की अपने दोस्त के साथ यहां घूमने के लिए आई थी. मौका पाते ही सभी लड़कों ने घेर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. मामला तब सामने आया जब वीडियो वायरल हुआ. मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बता दें कि पिछले साल मई महीने में जहानाबाद के भरथुआ गांव के नजदीक कुछ लड़कों ने मिलकर एक छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की थी और कपड़े फाड़ दिए थे. घटना के दौरान लड़कों ने मिलकर वीडियो भी बनाया था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

Spread the love