मुंबई : ब्राजीलियन महिला कार्ले पिंटो आयरिस को करीब ३९ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के आरोप में वह भायखला जेल में रह चुकी है और दो महीने पहले ही जेल से छूटी थी। उसके तीन अन्य साथी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से अंबोली पुलिस को करीब साढ़े छह किलो कोकीन मिली है। इसकी कीमत ?३८,९५,९७,६०० रुपये बताई जा रही है। पुलिस को कोर्ट से इनकी सात दिन की रिमांड मिली है।
रविवार को वेस्टर्न रीजन के अडिशनल सीपी डॉ. मनोज कुमार शर्मा और जोन-९ के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने मीडिया को बताया कि ये आरोपी विदेश से मादक पदार्थ लाकर भारत में ड्रग्स के डीलरों को सप्लाई करते थे। अंबोली पुलिस के इंस्पेक्टर दया नायक ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर शनिवार रात कार्ले सहित तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।