उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में वैलनटाइन डे पर एक शख्स ने अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक आरोपी का दोस्त था. आरोपी की बहन और दोस्त के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी को ये बात नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्त को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात सीतापुर बस अड्डे के पास एक रेस्टोरेंट में अंजाम दी गई. जहां शानू नामक व्यक्ति ने अपने 34 वर्षीय दोस्त धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शानू को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली है. मृतक धर्मेंद्र आरोपी शानू के मकान में किराये पर रहता था. वहीं उसके शानू की बहन से प्रेम संबंध हो गए थे.
शानू इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. लेकिन वो दोनों नहीं माने. इसीलिए उसने धर्मेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या की यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरा में भी रिकॉर्ड हो गई.