Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कचरा जलाने के दौरान दो कंटेनर हुए खाक

भिवंडी : भिवंडी में कचरा जलाने का सिलसिला बढ़ने से प्रदूषण तो बढ़ ही रहा है, दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दापोड़ा के एक गोदाम के पास कचरा जलाए जाने के दौरान वहां खड़े दो कंटेनर जलकर खाक हो गए। इस मामले में नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पंजाब से माल लेने आए दो कंटेनर दापोड़ा स्थित श्री कांप्लेक्स के पास सड़क के किनारे खड़े थे। माल भरकर उन्हें दूसरे दिन वापस पंजाब लौटना था, लेकिन रात में अंजुरफाटा से मानकोली रोड पर कचरा जलाने के दौरान दोनों कंटेनरों में भी आग लग गई थी। कंटेनर में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, कंटेनर जलकर खाक हो गए थे।
बता दें कि दापोड़ा के गोदामों से निकलने वाले कचरे को अंजुरफाटा-मानकोली रोड पर फेंक दिया जाता है और रात में उसे जला दिया जाता है। कचरा जलाने वाले सड़कों के किनारे भारी संख्या में खड़ी ट्रकों एवं कंटेनरों का भी ध्यान नही रखते हैं, जिसके कारण ही दो कंटेनर जलकर खाक हो गए।

Spread the love