Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आंसू की हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब: पीएम मोदी

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद शहीदों के परिवारों के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। कोई बच्चा अपनी गुल्लक तोड़कर मदद कर रहा है तो कोई अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा देकर ऐसे परिवारों के लिए कुछ करना चाहता है। बहुत से लोग गुमनाम रहकर सहायता कर रहे हैं। तमाम संगठन अलग-अलग तरीकों से फंड जुटा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है गृह मंत्रालय का पोर्टल भारत के वीर  इस पर शनिवार शाम तक ३६ घंटे के अंदर ही ३.५ करोड़ रुपये डोनेशन मिल चुका है। ९ अप्रैल २०१७ को लॉन्च होने के बाद लोग यहां ४५ करोड़ से अधिक की मदद दे चुके हैं। पुलवामा अटैक के बाद इस साइट को एक साथ इतने लोग सर्च कर रहे हैं कि यह कई बार क्रैश हो चुकी है

आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के लगाए घ्ED को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट होने से मेजर रैंक के ऑफिसर शहीद हो गए। वह सेना के इंजिनियरिंग दस्ते में थे। यह बम एलओसी से करीब डेढ़ किमी अंदर नौशेरा सेक्टर के लाम झांगर क्षेत्र में लगाया गया था। इसके अलावा इसी सेक्टर के खोदी क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई। इसमें एक जवान घायल हो गया है। भारतीय सेना की ओर से भी पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया गया। क्षेत्र में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।

Spread the love