Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने वाहन चोरी के एक रैकेट का किया भंडाफोड़

मुंबई : सरकार ने मुंबई में छह हजार सीसीटीवी लगवाए हैं और पांच हजार लगवाने की मंजूरी दी है, ताकि अपराध पर कंट्रोल किया जा सके लेकिन कुछ अपराधी फिर भी कानून की गिरफ्त से बचने की जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने वाहन चोरी के एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो उन जगहों से वाहन उठाते थे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं होते थे, ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद नहीं हो सकें। इस मामले में लकवीर सिंह उर्फ लक्का व कृष्णा वर्मा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत के अनुसार, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। मैजिस्ट्रेट ने उन्हें 22 फरवरी तक क्राइम ब्रांच कस्टडी में भेज दिया। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील बाजारे ने  बताया कि इन आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी बहुत अनूठी थी। वे उन जगहों पर खड़े वाहनो को टार्गेट करते थे, जहां सीसीटीवी नहीं होते। वे फिर ड्यूप्टीलेट चाबी से गाड़ी को स्टार्ट करते थे और किसी सूनसान जगह ले जाकर वाहन की नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदल देते थे।
यही नहीं, वे गाड़ी का आगे और पीछे का कलर भी बदलते थे, ताकि यदि कोई आगे के पुलिस स्टेशनों को टिप भी दे, तब भी वहां की पुलिस वाहनों की शिनाख्त न कर सके। इसके बाद ये लोग गुजरात और कर्नाटक में गाड़ियां बेच देते थे। इन्होंने मुंबई से ट्रेलर, डंपर, व कई कारों की चोरी की और 50 प्रतिशत कम रेट पर गाड़ियां बाहर बेच दीं। यह रैकेट महाराष्ट्र में पिछले छह महीने से सक्रिय था।

Spread the love