पुलवामा हमले की पुरजोर निंदा, लेकिन जारी रहें खेल संबंध: सुशील कुमार
नागपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के खिलाड़ी जहां पाकिस्तान के साथ सभी तरह संबंध खत्म करने की बात कह रहे हैं वहीं दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने कुछ अलग राह पकड़ी है। दो बार के इस ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए क्योंकि ‘ये (खेल) सभी को जोड़ते हैं।’ सुशील कुमार यहां प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19.0 का उद्घाटन करने आए थे। सुशील ने यहां कहा, ‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं सैनिकों और उनके परिवारों को सल्यूट करता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि पूरा देश एक है और उनके साथ खड़ा है।’ इसके अलावा सुशील कुमार ने कहा, ‘हालांकि मैं यह मानता हूं कि इस अप्रिय घटना के बावजूद दोनों देशों के खेल संबंधों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। खेलों के जरिए देशों के संबंध जोड़ने में सहायक होते हैं। खेल सभी को जोड़ते हैं और इन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।’ पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घिनौने हमले के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच का बहिष्कार करना चाहिए। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी भज्जी की इस बात का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के साथ सभी तरह के खेल संबंध खत्म करने की बात कही है।
इसके अलावा तोक्यो ओलिंपिक पर फोकस कर रहे सुशील कुमार ने कहा, ‘मैं 2020 ओलिंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल लाने के लिए मैं अपने कोच सतपाल सिंह के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ओलिंपिक खेलों में कांस्य (बीजिंग, 2008) और सिल्वर (लंदन, 2012) जीता है। अब मेरा लक्ष्य 2020 में गोल्ड जीतने पर है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।’