Thursday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की की कोशिश

नयी दिल्ली,  दिल्ली के विजय चौक इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन को सुबह करीब पौने ग्यारह बजे विजय चौक के मीडिया पार्किंग में एक व्यक्ति द्वारा जहर पी लेने के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। व्यक्ति की पहचान गोविंदुला तिरुपति के तौर पर हुई है, जो आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले के राजाराम धरमपुरी गांव का निवासी है। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तिरुपति का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पास से कीटनाशक दवा ‘मोनोसिल’ की एक बोतल मिली। उसके व्यवसाय से संबंधित तेलुगु में एक मुद्रित पत्र भी मिला, जिसे शुरुआत में सुसाइड नोट माना जा रहा था। उसके साथ एक काले बैग में कुछ कपड़े भी मिले। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love