Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाउस टैक्स नहीं भरेंगे, तो मनपा सील करेगी दुकान

कल्याण : मार्च आखिर तक प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए प्रशासन ने जंग छेड़ा है, अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत २ करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया २३ गाले व २८ रूम सील किया है। कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की कमाई का स्रोत केवल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली है । प्रशासन के दिए टारगेट ४५० करोड़ रुपए वसूलने में ही मनपा के पसीने छूट गए । अभी तक २६५ करोड़ रुपए की वसूली हुई हैं । फरवरी माह खत्म होने को है और मार्च महीने की समाप्ति तक मनपा बकाया राशि वसूलने के लिए तेजी लाई है । बकाए की राशि अरबों के घर में है, और बकाया वसूलने के लिए मनपा ने जब्ती जैसा सख्त कदम उठाया है। अ प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल की टीम ने २ करोड़ १५ लाख बकाया टैक्स में से २३ गाला व २८ रूम सील करने की कारवाई की इसलिए जिनके टैक्स बकाया है उनमें खलबली मची है।

Spread the love