Wednesday, December 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार

मुंबई : महानगर की सबसे पुरानी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाए बिना भूमिगत मेट्रो मार्ग तैयार करने में एमएमआरसी को सफलता मिल गई है। मेट्रो ३ के काम को रफ्तार देते हुए एमएमआरसी ने इंटरनैशनल एयरपोर्ट (टी-२) से सहार रोड तक भूमिगत मार्ग की खुदाई का काम पूरा कर लिया है। तापी टनेल बोरिंग मशीन १ ने १३ सितंबर २०१८ को टी २ से खुदाई का काम शुरू किया था। ६९२ मीटर की खुदाई का काम १६० दिनों में पूरा किया गया है। एमएमआरसी की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने कहा कि इस मार्ग को तैयार करना बेहद चुनौती पूर्ण था। विभिन्न स्थानों पर २० किलोमीटर तक मेट्रो के लिए खुदाई का काम पूरा हो चुका है।
पश्चिम महाराष्ट्र की माढा लोकसभा सीट पर इस बार पूरे देश की नजर रहेगी, क्योंकि यहां से राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार उम्मीदवार होंगे। पवार को टक्कर देने के लिए भाजपा राज्य के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख को चुनाव मैदान में उतार सकती है। गौरतलब है कि इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में राकांपा के विजय सिंह मोहिते पाटील जीते थे। इस बार उन्होंने पवार के लिए सीट छोड़ दी है। देशमुख ने साल २००४ में सोलापुर लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पत्नी उज्जवला शिंदे को हराया था। इसके बाद वर्ष २००९ के लोकसभा चुनाव में माढा लोकसभा सीट से उन्हें शरद पवार के खिलाफ उतारा गया, लेकिन वे चुनाव हार गए। वर्ष २०१४ में भाजपा ने माढा सीट अपनी सहयोगी स्वाभिमान शेतकरी संगठन को दे दी थी। स्वाभिमान शेतकरी संगठन ने इस सीट से सदाभाऊ खोत को मैदान में उतारा, हालांकि उन्हें राकांपा उम्मीवार विजय सिंह मोहिते पाटील ने परास्त कर दिया। राज्यसभा के सदस्य शरद पवार ने पहले लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब उन्होंने खुद ही माढा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

Spread the love