Wednesday, December 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिला-तालुका अध्यक्षों को संबोधित किया

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जिला व तालुका अध्यक्षों को सफाई के लहजे में कहा कि उनकी मांगें मांगने के बाद ही भाजपा के साथ युति की है। उन्होंने कहा कि अब सब लोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकें। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले कुछ जिला अध्यक्षों ने ‘एनबीटी’ से कहा कि जिस भाजपा के खिलाफ साढ़े चार साल से लड़ रहे हैं और उनसे दुश्मनी ली है, अब उन्हींके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैसे चुनाव प्रचार करें/ उन्होंने सवाल उठाए कि क्या यह बात उद्धव को समझ में नहीं आती/
शनिवार को शिवसेना भवन में ठाकरे ने कहा कि नाणर रिफायनरी परियोजना रद्द करने, किसानों की कर्जमुक्ति, अयोध्या में मंदिर निर्माण आदि मुद्दों पर सहमति के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया है। हमारी शर्तें माने जाने पर ही युति की है। इस गठबंधन से कोई नाराज नहीं है। अब सब मिलकर प्रचार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सकें। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने हमें पिछले चुनाव की अपेक्षा एक सीट ज्यादा दी है। ठाकरे ने आगे कहा कि पिछले चार वर्षों से स्थानीय स्तर पर हम भाजपा से लड़ते रहे हैं, पर अब युति होने पर कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे भाजपा के साथ मिलकर युति उम्मीदवारों की जीत के लिए कार्य करें।

Spread the love