Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

मुंबई : नवी मुंबई के ऐरोली स्थित बीपीओ में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट हाइजैक कर ली जाएगी। यह कॉल ऐसे समय में आई जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हाइजैक की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, ‘एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर कॉल रिसीव की गई थी। एयर इंडिया ने अपना काम इस बीपीओ को दे रखा है। फोन करने वाला अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर रहा था और उसने इस बात का दावा किया कि एयर इंडिया का एक विमान पाकिस्तान द्वारा अपहरण किया जाने वाला है।’

रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, ‘एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर कॉल रिसीव की गई थी। एयर इंडिया ने अपना काम इस बीपीओ को दे रखा है। फोन करने वाला अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर रहा था और उसने इस बात का दावा किया कि एयर इंडिया का एक विमान पाकिस्तान द्वारा अपहरण किया जाने वाला है।’

धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा 

इस धमकी भरी कॉल के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट्स समेत सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इतना ही नहीं, वीइकल एंट्री गेट्स से लेकर अन्य स्थानों की भी निगरानी की जाने लगी है। उधर, सीआईएसएफ ने संदिग्ध दिखने वाले हर यात्री का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। साथ ही संदिग्ध एयरपोर्ट्स पर डॉग स्क्वॉड के साथ, एक्स्पलोसिव ट्रेस डिटेक्टर्स को भी दुरुस्त कर दिया गया है।

कंधार हाइजैक पर भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर 

पुलवामा हमले के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट्स पर अपना पहरा और कड़ा कर दिया है। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। मामले में कॉल करने वाले शख्स की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है लेकिन इंटेलिजेंस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे खतरनाक मकसद में जैश-ए-मोहम्मद या पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की संलिप्तता को इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि 1999 में कंधार में आईसी-814 हाइजैक हो गया था, जिसके यात्रियों को बचाने के एवज में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रिहा किया गया था।

पड़ोसी देशों से सुरक्षा बढ़ाने की अपील 

सीनियर काउंटर टेरर अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। यही नहीं, पड़ोसी देशों नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश को भी उनके एयरपोर्ट्स में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।

Spread the love