Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के खिलाफ विशेष अदालत नें तय किए आरोप

मुंबई : मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम विस्फोट मामले में दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के खिलाफ विशेष अदालत ने सोमवार को आरोप तय किए हैं। दोनों आरोपियों यासीन मंसूर मोहम्मद फारूक उर्फ फारूक टकला और अहमद कमल शेख उर्फ लंबू पर आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (टाडा) के साथ ही भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और आपराधिक साजिश रचने के संबंध में आरोप लगाए गए। अभियोजन के मुताबिक दोनों मामले के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी थे और उन बैठकों में शामिल थे जिनमें विस्फोटों को अंजाम देने की साजिश रची गई। विशेष टाडा अदालत ने मामले की अगली सुनवाई अगले गुरुवार को तय की है। फारूक को पिछले साल मार्च में दुबई में गिरफ्तार करने के बाद प्रत्यर्पित किया गया था जबकि शेख को पिछले साल जून में अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में 12 मार्ज 1993 को विभिन्न स्थानों पर 12 बम विस्फोट हुए थे जिनमें 257 लोगों की जान गई थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Spread the love