Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

26वें फ्लोर से सोमवार सुबह एक 74 वर्षीय महिला ने कूदकर दे दी जान

मुंबई : सेंट्रल मुंबई की हाईराइज बिल्डिंग के 26वें फ्लोर से सोमवार सुबह एक 74 वर्षीय महिला ने कूदकर जान दे दी। बता दें कि महिला के पति की पिछले वर्ष (2018) दिसंबर महीने में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहती थीं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में मृतक महिला की पहचान सविता शर्मा के रूप में हुई है, जो परेल स्थित क्रेसेंट बे टॉवर में रहती थीं। वह 20 दिसंबर को अपने पति लक्ष्मण शर्मा की मौत के बाद से घर में अकेले ही रह रही थीं। पुलिस ने बताया कि उनकी शादीशुदा बेटी उनके पड़ोस में ही रहती हैं, वह तकरीबन रोज ही यहां आती थीं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 7 बजकर 30 मिनट पर सविता शर्मा का शव बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में बने पूल के नजदीक लहूलुहान हालत में मिला। आनन-फानन में सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने सोसायटी के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दी, जिन्होंने आरएके मार्ग पुलिस को मामले की सूचना दी। सविता शर्मा को तुरंत केईएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरएके मार्ग पुलिस के सीनियर इन्स्पेक्टर ने बताया, ‘हमें घटना स्थल के पास से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है।’ बता दें कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Spread the love