Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर ने गोली मारकर की खुदकुशी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के एक अफसर ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर अरविंद सिंहा ने डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारी है.
उन्होंने एयरफोर्स कॉलोनी में मिले सरकारी आवास में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी है. अरविंद सिंहा सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ थे.
बताया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमान के हेडक्वार्टर के सरकारी आवास पर खुद को गोली मारी है. हालांकि खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस के मुताबिक उनके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक वजहों से उन्होंने खुदकुशी की है.
बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय इंडियन एयरफोर्स के अफसर अरविंद सिंहा बिहार के रहने वाले थे. पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने और मामले की जांच में जुट गई है.

Spread the love