Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चंदा कोचर-धूत के आवासों पर ईडी की छापेमारी

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुश्री चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर की तलाशी ली। ईडी ने यह खोजबीन बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की है।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में यह छापेमारी की गई है। ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘मनी लॉन्ड्रिंग कानून के प्रावधानों के तहत मुंबई में कोचर और धूत के पैडर रोड़ स्थित बंग्ले और औरंगाबाद में धूत के परिसरों की तलाशी की गई है’।
पिछले दो सालों से इन छापेमारी और धरपकड़ के चलते हुए इन दोनों ही कंपनियों और बैंक के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आई है जिससे लाखों निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है और उनका पूरे शेयर बाजार पर विश्वास कम हुआ है।

Spread the love