कईयो पर अपराधिक मामला दर्ज,52 लाख का माल जप्त,मचा अवैध माफियाओ में हड़कंप
पालघर ; अक्सर देखा जाता है कि किसी भी विभाग में गैर क़ानूनी चीजों पर कार्रवाई होती है तो कम होने बजाए बढ़ता ही जाता है,लेकिन पिछले कई माह से पालघर पुलिस अवैध कारोबारियो के अवैध धंधो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनपर अंकुश लगाते दिखाई दे रहे है। इसके बावजूद भी चोरी छुपे अवैध माफियाओ अवैध धंध करने से पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे है,लेकिन जिस तरह से पालघर पुलिस डंके की चोट पर कार्रवाई कर रही है ऐसे में अवैध माफियाओ के खेमे में हड़कंप सा मचा है। या साफ शब्दों में कहे तो पसीने छूटते दिख रहे है। ज्ञात हो कि *आदेश के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई ;* अगस्त 2018 में नव नियुक्त पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया था और उसी दिन से अवैध धंधो के साथ – साथ हर दिशा में अपनी पैनी नजर गड़ा दी। जिसके बाद जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के क्षेत्रों में व्याप्त अवैध धंधो पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि जिले में अवैध धंधो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनपर अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करो। जिसके बाद पालघर पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अबतक के कार्यकाल पर एक नजर डाली जाये तो अवैध धंधो पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। कुछ ऐसे कार्रवाई हुई है जोकि आज भी जिले के नागरिको द्वारा पालघर पुलिस की प्रशंस करते दिखाई देते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार *एसपी की विशेष दस्ते ने की कार्रवाई ;* जिले के एसपी गौरव सिंह द्वारा गठित विशेष दस्ते के पुलिस उपनिरीक्षक मल्हार थोरात और पुलिस कर्मी सुरेंद्र शिवदे आदि द्वारा वसई सेक्टर परिसर में प्रतिबंधक पेट्रोलिंग करते फिर रहते थे। इसी बीच विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि गौराई पाड़ा,पांडेनगर,श्री बिल्डिंग,नालासोपारा (पूर्व ) स्थित आरोपी जयशंकर मिठाईलाल चौरसिया (42 ) द्वारा शासन प्रतिबंध अवैध तंबाखू आदि विक्री की जा रही है। सूचना के आधार दस्ते ने छापा मार कर वहा से 2,89,894 रूपये का मॉल बरामद किया। इसी तरह से एसपी की विशेष दस्ते ने साईधाम चाल,संतोषभुबन,नालासोपारा (पूर्व ) स्थित छापेमारी कर आरोपी रमेश चतुरी गुप्ता (54 ),अखिलेश चतुरी गुप्ता (32 ) और मनोज गुप्ता द्वारा महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित तंबाखू आदि बेचने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बैग से 92 हजार रूपये का माल बरामद किया है,जबकि रूम में 79,994 रूपये किमत का माल विक्री करने हेतु रखा हुआ था,हालाँकि विशेष दस्ते ने आगे की कार्रवाई के लिए तुलिंज पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है। *मनोर और सफाला पुलिस की अवैध रेती पर बड़ी कार्रवाई ;* मनोर और सफाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हलोली नदी,खाड़ीकिनारे अवैध रेती उत्खनन को लेकर मनोर पुलिस स्टेशन की सहायक पुलिस निरीक्षक सिध्वा जायभाये और सहा.पुलिस निरीक्षक सानप आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये का माल जप्त किया और नष्ट भी किया गया है। बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान आरोपित द्वारा मालिक बोट अवैध रेती परिवहन करते गुन्हा आरोपित के पास 25,33,000 रूपये 5 बोट और एक बोट रेती भरी हुई (6 ब्रास रेती किमत – 33,000 ) रूपये तथा प्रति बोट अंदाजा 5,00 ,000 रूपये,6,00,000 रूपये किमत कुल 4 सेक्शन पंप तथा प्रत्येक सेक्शन पंप की किमत 1,50,000 रूपये आकी गई है। कुलमिलाकर पुलिस ने 31,33,000 रूपये का मॉल बरामद किया है। इसी तरह बाहडोली गांव के बाजु खाड़ी स्थित पुलिस ने 10,33,000 रूपये कुल 2 बोट और एक बोट रेती से भरी हुई (6 ब्रास रेती किमत – 33,000 रूपये ) प्रत्येक बोट की किमत 5,00 ,000 रूपये,6,00,000 रूपये की कुल 4 सेक्शन पंप प्रति सेक्शन क़ीमत 1,50,000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त स्थान से कुलमिलाकर 16,33,000 रूपये का ,माल मिला। सभी जप्त मॉल को पुलिस नष्ट कर दिया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार की टीम,मंडल अधिकारी और वनविभाग के अधिकारियो की उपस्थित थे। वही पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों पर धारा 379 और 34 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है। उक्त पूरी कार्रवाई को लेकर पुलिस ने 52 लाख 27 हजार 888 रूपये का मॉल जप्त किया है।
कोड ; यह देखा गया है कि जो भी ऐसा काम कर रहे है उनको आदत सी हुई है। हम कार्रवाई कर कोर्ट में पेश करते है,अब कोर्ट जैसे – जैसे अपना फैसला सुनाएगी तब इनपर लगाम (अंकुश ) लगेगा,हालाँकि पालघर पुलिस अवैध धंधो के साथ – साथ हर दिशा में काम कर रही है,अभी हाल ही में मकोका जैसे आरोपी को धर दबोचा गया था,जोकि दो वर्षो से फरार चल रहा था।
जिला पालघर पुलिस अधीक्षक ; गौरव सिंह