Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पाकिस्तान से आ रहे हैं वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कॉल

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान और भारत दोनों ओर से सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ा हुआ है. दोनों देशों की तरफ से उत्तेजक वीडियो साझा किए जा रहे हैं, जिसमें एक दूसरे के प्रति गुस्सा साफ देखा जा सकता है. पाकिस्तान भारतीय मोबाइल नंबरों से कॉल करके वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कह रहा है. जिसके लिए पैसे भी बांटे जा रहें हैं. लुधियाना पुलिस ऐसे ही एक शिकायत पर काम कर रही है.
पाकिस्तान के द्वारा पुलवामा में जमीनी हमले और जवाब में भारत की तरफ से हफाई हमले के बाद अब दोनों देशों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया वॉर छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहा जा रहा है. बता दें, कुछ लोगों को भारतीय मोबाइल नंबरों से पाकिस्तानी कॉल कर रहे हैं. वहीं कुछ को वॉट्सऐप ग्रुपों पर पाकिस्तान से असामाजिक तत्व कॉल कर रहे हैं और भारतीयों को गाली दे रहें हैं और उत्तेजक वीडियो साझा कर रहे हैं
यही नहीं, पाकिस्तान की तरफ से अज्ञात लोग भारतीयों को फोन करके वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कह रहे हैं. उन्हें इस काम के लिए पैसे का लालच भी दिया जा रहा है. ऐसा ही एक केस लुधियाना पुलिस के सामने आया. बताया जा रहा है कि एक स्थानीय दुकान के मालिक राकेश गुप्ता को एक पाकिस्तानी द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए फोन आया था. जिसमें उसने राकेश को बताया कि इस ग्रुप को बनाने के बाद दिल्ली से पैसे मिलेंगे. इस बीच राकेश को वॉट्सऐप कॉल करके दो बार फोन किया गया था.
लुधियाना पुलिस ने बताया की राकेश को किसी असलम नाम के पाकिस्तानी ने फोन किया था और एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहा. उसने राकेश को दिल्ली से 25 लाख रुपये लेने के लिए भी कहा था. बता दें, राकेश डाबा क्षेत्र में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाते हैं. वहीं लुधियाना पुलिस के डीसीपी अश्वनी कपूर ने कहा कि काफी लोग पाकिस्तान से मिस्ड कॉल की सूचना दे रहे हैं, लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन जैसे ही कोई औपचारिक शिकायत आएगी, हम फौरन मामले की जांच करेंगे.

Spread the love