नई दिल्ली : नरेला के एक हिस्ट्रीशीटर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। वह २० लूट और चोरी के मामलों में शामिल रहा है। आजकल वह गोगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने का काम कर रहा था। पूठखुर्द, बवाना से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए।
डीसीसी (क्राइम) डॉ. जी राम गोपाल नाइक के मुताबिक, क्राइम ब्रांच सनलाइट कॉलोनी के इंस्पेक्टर जतन सिंह की टीम ने प्रदीप उर्फ गुर्री (३२) को पकड़ा। वह नरेला इलाके का घोषित बदमाश है। आउटर दिल्ली में सक्रिय जितेंद्र उर्फ गोगी और सुनील उर्फ टिल्लू गैंग के बीच गैंगवॉर चल रही है। प्रदीप लूट और चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। इस दौरान उसकी मुलाकात गोगी से हुई तो वह उसके गैंग में शामिल हो गया। गोगी गैंग के एक शार्प शूटर राकेश उर्फ राका को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि टिल्लू गैंग का सफाया करने के लिए प्रदीप आजकल गोगी गैंग के लिए हथियार सप्लाई करने का काम करता है।
एएसआई दनवीर सिंह के पास शनिवार को सूचना आई कि प्रदीप उर्फ गुर्री बाल्मीकि हॉस्पिटल के नजदीक पूठखुर्द में आने वाला है। एसीपी पंकज सिंह की निगरानी में टीम गठित की गई और उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रॉकी के साथ २०१० से स्नैचिंग करने लग गया और अब तक उसके खिलाफ २१ मामले दर्ज हो चुके हैं।