Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हत्या के आरोपी की गोली मार कर हत्या

मुंबई, पांच मार्च (भउपनगरीय कुर्ला में एक अज्ञात व्यक्ति ने जमानत पर बाहर निकले हत्या के एक आरोपी की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुर्ला इलाके में हलाव पुल पर सुबह हमलावर ने जानू पवार उर्फ बिल्ला को गोली मार दी और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पवार को दो गोलियां लगीं। उसे सरकारी सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसे हत्या के ही एक मामले में जमानत दी गई थी। उन्होंने बताया कि मुंबई में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Spread the love