नई दिल्ली : जसोला के एक मॉल के बाहर प्रॉपर्टी डीलर के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी मृतक की पत्नी के संपर्क में था, जिससे नाराज होकर उसने एक समारोह में आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। इस अपमान का बदला लेने के लिए ही आरोपी ने मर्डर करने का प्लान बना डाला। मॉल के बाहर साथ में शराब पीने के बाद गोली मार दी। शुरुआती जांच में मौत की वजह सामने नहीं आ सकी, लेकिन पोस्टमॉर्टम में गोली लगने का खुलासा हुआ।
डीसीपी (साउथ ईस्ट) चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक, अबुल फजल एन्क्लेव में रहने वाले मोहम्मद राशिद (३५) की बॉडी २० जनवरी को एक मॉल के बाहर कार में मिली थी। उनके पास सभी चीजें सुरक्षित थीं, इसलिए लूटपाट का मामला नहीं था। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ अजब सिंह की अगुआई में जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी तौफीक उर्फ सोनू (२८) शराब के ठेके पर राशिद के साथ नजर आ गया, हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। इंजिनियरिंग में डिप्लोमा कर चुका तौफीक एक कंपनी में सुपरवाइजर था, लेकिन फिलहाल खाली घूम रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले बताया कि कार में शराब पीने के बाद वह चला गया था। लगातार पूछताछ से वह टूट गया और उसने बताया कि वह राशिद को पिछले १५ साल से जानता है।
दोनों के बीच करीब-करीब रोजाना फोन पर बात होती थी। करीब १४ साल पहले राशिद की पत्नी से उसकी शादी फिक्स हुई थी, लेकिन कुछ पारिवारिक वजहों से वह नहीं हो पाई। लेकिन वह फिर भी मृतक की पत्नी से लगातार टच में रहता था। इस बात को लेकर राशिद और उसके बीच मन-मुटाव चल रहा था। तौफीक से मर्डर में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली गई और उस मुहैया कराने वाले शख्स की भी पहचान हो चुकी है।