Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होने की उम्मीद

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों पर शिवसेना-बीजेपी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे से मिलने वाले हैं। खबर है कि दोनों नेताओं की मुलाकात शाम को मातोश्री में होगी। जब से शिवसेना-बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है, दोनों ही पार्टियों में निचले स्तर पर असंतोष उभर कर सामने आ रहा है। इस असंतोष को ठंडा करने का काम दोनों दलों के बड़े नेता कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर मामला काफी उलझ गया है। इन्हीं में से एक सीट जालना की है।
दानवे के खिलाफ ऐलान
जालना सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राव साहेब दानवे सांसद हैं, लेकिन शिवसेना के अर्जुन खोतकर ने दानवे के खिलाफ ऐलान कर रखा है। बुधवार को खोतकर ने मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्ध‌व से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के कहने पर ही उन्होंने जालना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी की है। उनकी तैयारी अब अंतिम चरण में है, इसलिए पीछे हटने का सवाल नहीं उठता। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस इस बारे में अंतिम निर्णय लें।
खबर है कि अर्जुन खोतकर के मातोश्री पहुंचने के बाद अब रावसाहेब दानवे भी उद्धव के दरबार में गुहार लगाने जाने वाले हैं। यह मामला इतना पेचीदा हो गया है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद जालना जाकर दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी। उसके बाद राज्य सरकार के मंत्री सुभाष देशमुख भी रावसाहेब दानवे को लेकर अर्जुन खोतकर के घर उनसे मिलने गए थे, लेकिन खोतकर अपनी उम्मीदवारी से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। अर्जुन खोतकर का कहना यह है कि उनकी उम्मीदवारी पार्टी के साथ-साथ जालना के शिवसैनिकों और कार्यकर्ताओं ने तय की है, इसलिए वह पीछे नहीं हटेंगे।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया है। गठबंधन में शिवसेना को 23 और बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ा और 23 सीटों पर उसे जीत मिली। शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़कर 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Spread the love