Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गला काटकर हत्या, कातिल का सुराग नहीं

झारखंडः झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने वहां एक स्कूल टीचर की गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त टीचर अपने घर में अकेली थी. वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

कत्ल का ये मामला रांची के थाना ओरमांझी इलाके का है. हैरानी की बात है कि मृतका का घर भी थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है. मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. वह सिलदिरी गांव के आदित्य पब्लिक स्कूल में टीचर थी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम जब प्रियंका की बड़ी बहन मिनी घर वापस आई तो घर के अंदर आते ही उसके होश उड़ गए. सामने उसकी बहन प्रियंका की खून से सनी लाश पड़ी थी. उसने चिल्लाकर पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उसका कत्ल क्यों और किसने किया. पुलिस ने मौके से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस उसके नंबर की सीडीआर निकलवा रही है. ताकि उससे कातिल का कोई सुराग मिल सके.

Spread the love