Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

700 से ज्यादा महिला ड्राइवर्स थामेंगी MSRTC बसों की स्टीयरिंग

मुंबई : महाराष्ट्र में राज्य परिवहन की बसों को चलाने के लिए पहली बार महिलाओं को चुना जाएगा। एमएसआरटीसी की बसों की स्टीयरिंग थामने के लिए 743 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से अधिकतर शहरी इलाकों से हैं। एमएसआरटीसी में 4500 महिला कंडक्टर हैं, लेकिन एक भी महिला ड्राइवर नहीं है। एमएसआरटीसी की तरफ से जारी आवेदन में ड्राइवर पोस्ट कैटिगरी को ‘ड्राइवर-कम-कंडक्टर’ के तौर पर जारी किया गया है। महिलाओं को जरूरत के हिसाब से किसी भी शिफ्ट में काम करने को कहा जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सभी महिलाएं चयन से कुछ ही कदम की दूरी पर हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘चुनी गईंनीरव मोदी के बंगले को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल
नवी मुंबई : पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को तोड़ने का काम रायगड़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जारी रखा है। 30,000 स्क्वॉयर फीट के इस बंगले को कंट्रोल्ड ब्लास्ट के जरिए गिराया जा रहा है। एक्सकवेटर की मदद से मंगलवार को टाइल्स और प्लास्टर हटाया गया। तीन ड्रिलिंग मशीनें आरसीसी के पिलर्स में छेद कर रही हैं जिनमें डायनामाइट स्टिक्स लगाई जा रही हैं। रायगड़ कलेक्टर डॉ सूर्यवंशी ने अडशिनल कलेक्टर भरत शिटोले को यह काम सौंपा है। शिटोले भाईंदर में 2000-01 के बीच 40 अवैध इमारतों को गिरा चुके हैं। उनके सर्कल में उन्हें ‘ब्लास्टिंग वाले डिमॉलिशन मैन’ के तौर पर जाना चाहता है। शिटोले ने बताया कि कुछ मशीनों के आने में देरी होने पर मंगलवार को काम में देरी हुई थी।
₹25 करोड़ है कीमत
आरटीआई ऐक्टिविस्ट दिलीप जोग ने बताया कि बंगले की कीमत बाजार के हिसाब से ₹25 करोड़ की है। इसमें हाई ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण इसे गिराने में मुश्किल हो रही है। इसे गिराए जाने के साथ ही अलीबाग के 14 बंगलों का भी नंबर लगेगा जो कोस्टल रेग्युलेटरी जोन में हैं और हाई कोर्ट की उन पर नजर है।
हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार
कोर्ट ने 31 जुलाई 2018 को नीरव मोदी के बंगले का उदाहरण देते हुए कहा था कि ऐसे बंगलों से कितने ढीले रवैये के साथ पेश आया जाता है। सब डिविजनल ऑफिसर ने बताया कि 16 इमारतें हाई कोर्ट की नजर में थीं। अवनि ऐग्रो प्रा. लि की इमारतों को गिराया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हाई कोर्ट ने बताया है कि कलेक्टर की राज्य को जवाबदेही है कि कैसे अवैध निर्माण के कई मामले महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को रिफर कर गए।’
कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच में है। सभी ने कम से कम दसवीं की पढ़ाई कर रखी है और उन्हें भारी गाड़ियों को चलाने का अनुभव है। अब सभी कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट की स्क्रूटनी की जाएगी और सर्टिफिकेट्स को क्रॉस चेक किया जाएगा। मेडिकल जांच के बाद अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा।’ 8,022 पोस्ट के लिए भर्ती होनी है, जिसमें से 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘हमने सभी महिलाओं को भारी गाड़ी चलाने, सड़क सुरक्षा, टेक्निकल मुद्दों के लिए ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। सभी महिलाओं को घर के नजदीक के डिपो में तैनात किया जाएगा, जिससे एक साल के ट्रेनिंग पीरियड में वे अपने घर के साथ ही रह सकें।’

Spread the love