विनोद तिवारी
वसई : पश्चिम मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रमेश कुमार सत्यनारायम बड्डी(20)नामक युवक द्वारा ख़ुदकुशी का मामला समाने आया है।माणिकपुर पुलिस स्टेशन ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार सत्यनारायण बड्डी(20 )रूम नं.03,संजीता सोसाइटी,अंबाड़ी रोड,एच कॉलोनी,वसई(पश्चिम)के रहिवाशी थे, बुधवार को रमेश कुमार घर के हॉल में सीलिंग फैन पर लाल रंग की नाइलोन डोरी बांधकर अपने गले में डालकर आत्म हत्या करने का प्रयास किये।अफरा तफरी में घर वालें रमेश को वसई के गोल्डन अस्पताल में ले कर गये,वहाँ उपचार के दौरान रमेश कुमार ने दम तोड़ दिया।पुलिस को इस घटना की जानकारी रमेश के पिता सत्यनारायण वड्डी(51)ने दी।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मानिकपुर पुलिस ने मामले में सी आर पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुटी गई है।