राजस्थान : राजस्थान में प्रदेश की एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक दलाल को 75 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह दलाल सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के लिए वसूली कर रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद से ही सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह फरार बताया जा रहा है.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने कैश और 11 चेक के जरिए 75 लाख की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के दलाल शांतिलाल को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपने दलाल के जरिए डेढ़ करोड़ की डिमांड की थी. आरोप है कि प्रकाश अपने दलाल के जरिए 90 लाख पहले ही ले चुका था. इस बार वह अपने दलाल के जरिए 30 लाख रुपए नगद और 45 लाख के चेक लेने जा रहा था.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने तलाशी में इंस्पेक्टर के घर से कई दस्तावेज, कुछ नगद और ज्वैलरी बरामद किया है. प्रकाश चंद के पास विभाग से आनंद भवन गृह निर्माण सहकारी समिति के मामले की जांच की रिपोर्ट थी. आपको बता दें, हाई कोर्ट के आदेश पर आनंद भवन गृह निर्माण सहकारी समिति के मामले को सीबीआई जांच के लिए सौंपी गई थी. इसमें समिति पर आरोप था कि उसने मदर टैरेसा नगर की आवासीय पट्टे जारी कर दिए थे जबकि इस योजना पर किसी अन्य सोसायटी ने पहले से ही पट्टे जारी कर रखे थे.
इसी सिलसिले में आनंद भवन का निर्माण समिति के 75 साल के एक पदाधिकारी को फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद. इसमें खास बात यह है कि दलाल खुद इस पदाधिकारी के पास रिश्वत के लिए पहुंचा था और कहा था कि अगर वह डेढ़ करोड़ नहीं देगा तो इस केस में उसका नाम डालकर उसको फंसा देगा. इसी बीच पेमेंट में देरी होने की वजह से उसने रिश्वत की राशि भी बढ़ा दी थी.