भाईंदर: नवघर रोड पुलिस ने स्टील व्यापारी सुंदरभाई हरिया नामक व्यक्ति के अपहरण का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, सुंदरभाई सुरक्षित है। पुलिस को दी शिकायत में सुंदरभाई ने बताया कि उनका और आरोपी का पार्टनरशिप में स्टील का व्यवसाय था। विवाद के कारण पार्टनरशिप टूट गई और आरोपी के साथ एक गाले को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच आरोपी जबरन उन्हें अपहृत कर भाईंदर से माटुंगा तक लेकर गए और माटुंगा में एक जैन मंदिर के पास उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान मारपीट भी की गई। पुलिस ने 4 आरोपियों नवीन हरिया, नेकिन हरिया, लक्ष्मीचंद डेडिया और सोमेश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।