मुंबई : भगोड़े व्यापारी और 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि आरोपी आपस में संपर्क करने के लिए एक यूनाइटेड अरब अमीरात मसे ऑपरेट होने वाले एक सर्वर के जरिए सीक्रट चैनल का इस्तेमाल करते थे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही लंदन में नीरव मोदी को देखा गया था। पिछले साल जनवरी में घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद नीरव के भाई नेहल ने इस सर्वर को मिटा दिया था लेकिन ईडी कुछ ऐसे ईमेल हासिल करने में कामयाब हो गई है जो इस घोटाले के बारे में बातचीत से जुड़े हो सकते हैं। इन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही है। UAE के अधिकारियों की मदद से इन ईमेल्स को हासिल किया जा सका है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही लंदन में नीरव मोदी को देखा गया था। ईडी की चार्जशीट में बताया गया है कि नीरव ने 934 करोड़ रुपये खुद के साथ-साथ पत्नी और पिता के पर्सनल अकाउंट्स में डायवर्ट किए। इनमें से 560 करोड़ रुपये नीरव ने खुद के खाते में जबकि 200 करोड़ रुपये पत्नी ऐमी और 174 करोड़ रुपये पिता दीपक मोदी के पर्सनल अकाउंट्स में ट्रांसफर किए। ये सारे अकाउंट्स विदेशी बैंकों के हैं।
ईडी ने यूके से नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण की अपील की है जहां वह जुलाई 2018 से रह रहा है। ईडी की इस अपील पर लंदन के वेस्टमिंस्टर जिला अदालत में सुनवाई होनी है। हाल ही में यूके के एक दैनिक अखबार ने लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी की तलाश कर ली। अखबार ने बताया कि नीरव अब नई कंपनी के नाम से डायमंड बिजनस कर रहा है।