Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ऑफिस बॉय लगा रहा था रेलवे में नौकरी, गिरफ्तार

मुंबई : खार पुलिस में मुंबई सेंट्रल रेलवे सकार शेड में काम करने वाले 22 साल के एक ऐसे ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के नाम पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को मंत्री जी से निजी पहचान बताकर ठगी करता था। पुलिस की गिरफ्त में आए इस शातिर अपराधी का नाम जितेंद्र घाडी है, जिसकी गिरफ्तारी मालाड-स पुलिस ने की। पुलिस के अनुसार, आरोपी जितेंद्र एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम ‘सुरेश प्रभु फैंस क्लब’ है। इस ग्रुप के जरिए वह अक्सर सुरेश प्रभु का फोटो, कार्यक्रम, मुंबई से संबंधित समारोह एवं रेलवे विभागों का दौरा करने के दौरान वायरल हुई तस्वीरों को पोस्ट किया करता था। इससे लोगों को लगता था कि उसके प्रभु के साथ अच्छे संबंध हैं। इस वजह से लोग उसको नौकरी के लिए आग्रह करने लगे और एक दिन जितेंद्र के दिमाग मे खुराफात सूझी। उसने रेलवे में टीसी, फोर्थ ग्रेड कर्मचारी और अन्य जगहों पर नौकरी लगवाने और वर्दी एवं सिक्युरिटी डिपॉजिट का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए।

इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नालासोपारा निवासी एक बंदे को किसी ने जितेंद्र के बारे में सही-सही जानकारी दी। पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जाल बिछाया और उसको मालाड से गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय कोर्ट ने जितेंद्र को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले माटुंगा पुलिस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Spread the love