मुंबई : सीएसटी ब्रिज हादसे के बाद बीएमसी प्रशासन हर ब्रिज की साल में कम से कम एक बार ऑडिट करने का विचार कर रहा है। इसकी पुष्टि बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने की। दरअसल, ब्रिजों की देखरेख के लिए ब्रिज इन्सपेक्शन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मुखिया चीफ ब्रिज इंस्पेक्टर होंगे। यह ऑडिट के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट की तर्ज पर ही यह अथॉरिटी एक सर्टिफिकेट जारी करेगी। जरूरत पड़ने पर ब्रिजों का हर तीन महीने में भी ऑडिट होगा। अधिकारी ने बताया कि यदि तीन-तीन महीने पर ऑडिट होगा तो उनकी बेहद विस्तृत ऑडिट संभव नहीं होगा।