Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सोती रही पत्नी, फंदे से लटका पति

मुंबई: दहिसर में एक ३३ वर्षीय सब्जी विक्रेता ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। देर रात के समय हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बगल में सो रही मृतक के पत्नी की नींद टूटी।

रावल पाड़ा इलाके में स्थित श्रीकृपा एसआरए नामक इमारत में घटी इस घटना को लेकर नेशनल सर्वेंट ऑफ इंडिया नामक ट्वीटर अकाउंट से प्रधान-मंत्री, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के डीजीपी, मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस आयुक्त को ट्वीट करके यह हत्या का मामला होने का दावा किया गया है। ट्वीट में किसी रामू और भीम नामक शख्स द्वारा अर्जून और उसकी पत्नी के साथ मारपीट किए जाने तथा उनकी सम्पत्ति पर जबरन कब्जा कर लिए जाने का दावा किया गया है लेकिन उक्त ट्वीट करनेवाले से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। दूसरी ओर दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत पिन्गले ने बताया कि अर्जून को शराब पीने की लत थी। घटनावाली रात वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा। अचानक पत्नी की आंख खुली तो अर्जून फांसी के फंदे से लतकता मिला। दरवाजा अंदर से बन्द था। अर्जून की पत्नी ने अपने ससुर रामू और देवर भीम को घटना की सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी पर लटकने के कारण अर्जून की मौत होने का खुलासा हुआ है। ट्वीट के बारे में बात करते हुए पिंगले ने कहा कि इस बारे में अर्जून की पत्नी या किसी और ने पुलिस को ऐसा कुछ नहीं कहा है, जिससे इस मामले में कोई संदेह निर्माण हो, फिर भी किसी के पास कोई जानकारी या शिकायत हो तो उसे प्रत्यक्ष तौर पर पुलिस थाने में आना चाहिए।

Spread the love