Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

332 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 10 लोग गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 83 किलोग्राम हेरोइन की एक खेप बरामद कर ली है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 332 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की एक बड़ी खेप छुपाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दिल्ली में इतनी बड़ी खेप कैसे पहुंची. बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली में 120 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी गई थी और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Spread the love