Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

युवक ने फांसी लगाई

विरार (मुंबई) : पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बरफपाडा इलाके में शुक्रवार को 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय महिला घुडी मुलजी डाबी युवक सुरेश गिरधर भोज पर दबाव डाल रही थी कि वह बेटे की तरह उसके साथ रहे। सुरेश की मां और यह महिला सहेलियां थीं और उसका अपना बेटा शराबी और घुमक्कड़ था। विरार पूर्व के बरफपाडा निवासी नामल गिरधर भोज (55) ने पुलिस को बताया कि महिला घुडी मुलजी डाबी उनके बेटे को परेशान करने लगी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है।
आरोप है कि महिला ने युवक को धमकी दी कि अगर वह नहीं माना, तो उसे पुलिस केस में फंसा देगी, जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा। शुक्रवार की शाम उसने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला पर मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love