Saturday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कैंटीन स्टाफ ने की यात्री से मारपीट

मुंबई : रविवार को शाम 4 बजे के करीब कांजूरमार्ग स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 2 पर एक केंटीन स्टाफ द्वारा यात्री से मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एस.एस.जोग नाम की कैंटीन के स्टाफ ने किसी बात पर यात्री से तकरार होने के बाद उससे हाथापाई शुरू कर दी। इसमें यात्री के शरीर से खून निकलने लगा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि जीआरपी पीड़ित यात्री को उपचार के लिए लेकर गई। इस घटना में अन्य यात्रियों द्वारा कैंटीन मालिक, मैनेजर और आरोपी पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

Spread the love