मुंबई : पहले की ही तरह IPL के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियन्स को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स से 37 रनों से हार गई। दिल्ली कैपिटल्स ने 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद मुंबई की टीम 176 रन बनाकर ही आउट हो गई। रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि पहला मैच किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, ‘टीम में कई सारे नए खिलाड़ी होते हैं इसलिए पहला मैच चुनौतीपूर्ण होता है। हमने आज कई गलतियां की हैं और इसी वजह से मैच में हार का सामना करना पड़ा।’ दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी खेली और 27 बॉल पर 78 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत ने चौके-छक्के जमा के मुंबई के छक्के छुड़ा दिए। रोहित ने भी दिल्ली की इस जीत का क्रेडिट पंत को दिया है। स्किपर रोहित शर्मा ने कहा, ‘ पहले 10 ओवर में मेरी टीम अच्छा कर रही है लेकिन पंत के आने के बाद मैच की दिशा बदल गई। हम अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए क्योंकि टीम में बहुत सारे नए खिलाड़ी हैं। उनके साथ तालमेल बनाने में थोड़ा समय लगेगा।’
रोहित ने कहा कि पहले मैच की गलतियां उन्होंने मान ली हैं और आगे सुधार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले मैच में वह प्लेइंग-11 में भी कुछ बदलाव करेंगे। रोहित ने कहा, ‘हमारे पास 6 बोलिंग ऑप्शन थे। हमने स्पिनर का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया क्योंकि मुझे लगा पिच पेसर के लिए ज्यादा अच्छी है। टीम में बाएं हाथ के कई गेंदबाज हैं इसलिए मुझे लगा कि लेग स्पिनर्स से पूरे चार ओवर फेंकवना ठीक नहीं है।’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच अच्छी थी। बॉल सीधे बैट पर आती थी फिर भी हम 200 से ऊपर रन नहीं बना पाए। युवराज ने अच्छी बैटिंग की। अगर कोई 70 से ऊपर बनाता तो हम जीत सकते थे।’