Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र में दूल्हे की ड्रेस में शख्स ने भरा लोकसभा चुनाव का नामांकन

मुंबई : महाराष्ट्र में एक शख्स का लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का स्टाइल चर्चा का विषय बन गया है। इस शख्स का नाम सुदाम इंगोले है जो अपनी शादी वाले दिन दूल्हे की ड्रेस में भी नामांकन भरने गए। इस दौरान बारात में शामिल होने के लिए आए रिश्तेदार और परिवार के लोग उनके साथ मौजूद रहे। इससे उसकी शादी और चुनाव का नामांकन दोनों ही चर्चा का विषय बन गए हैं। किसानों को गाली देने वाले नेता दूल्हे सुदाम को पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसे नेता को हराने के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और नामांकन भी दाखिल कर दिया। गुरुवार की शाम को ही सुदाम इंगोले की शादी थी।
इंगोले जालना के धार कल्याण के निवासी हैं। वह पोस्टग्रेजुएट है। गुरुवार को बदनापुर तालुका में उज्जैनपुरी में उनकी शादी थी। शादी के लिए दोस्त और रिश्तेदार आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि वह शादी से पहले चुनाव के लिए पर्चा भरना चाहते हैं। इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए उन्होंने जालना लोकसभा सीट के लिए चुनाव कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय वह दूल्हे के पोशाक में थे। नामांकन दाखिल करने के बाद इंगोलो ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं। किसानों को गाली देकर राजनीति करने वालों को हराने के लिए वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से चुनाव जरूर जीतेंगे।

Spread the love