Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नहर से बरामद हुई कार में मिला चार माह से गायब व्यक्ति का शव

डबवाली। चार माह से अपने घर से लापता व्यक्ति का शव वीरवार शाम पुलिस ने राजस्थान कैनाल से मिली एक कार से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जब चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम पोस्टमार्टम करने पहुंची तो उन्होंने देखा कि कि शव का पोस्टमार्टम संभव नहीं है, क्योंकि वह काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा रैफर कर दिया। मृतक की पहचान गांव गंगा निवासी 45 वर्षीय तरसेम सिंह उर्फ सेमी के तौर पर हुई है।

पुलिस चौकी गोरीवाला ने उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश बाबत मृतक के बेटे शनप्रीत सिंह की शिकायत दर्ज की थी। जिसमें शनप्रीत सिंह ने बताया था कि उसके पिता तीन दिसंबर 2018 को बिना बताए कहीं चले गए हैं। पुलिस ने वीरवार शाम सूचना के आधार पर जब काला तीतर के समीप से आल्टो कार को बाहर निकाला तो उसमें शव बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमी के रूप में की। गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों के दिए ब्यानों के अनुसार मृतक मानसिक तौर पर परेशान रहता था और कई बार घर से चला जाता था।

Spread the love