Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातें सुलझी

सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी फरवाईकलां के रूप में हुई है।  सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 28 नवंबर 2017 को अनुज मित्तल निवासी शिव चौक सिरसा ने थाना शहर सिरसा में एक शिकायत दी थी कि उसकी बाइक घर के बाहर से किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है। इस मामले की जांच सीआईए स्टाफ को सौंपी गई। सीआईए सिरसा की एक टीम के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस स्टैंड सिरसा के नजदीक से आरोपी विनोद कुमार उक्त को चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सिरसा व पंजाब से बाइक चोरी की कुल पांच वारदातों को कबूल किया। टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके ठिकाने से चोरी की कुल चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी ने पूछताछ में करीब सवा साल पहले शिव चौक सिरसा से सप्लेंडर बाइक चोरी, करीब सवा साल पहले स्पलेंडर बाइक गांव सिकंदरपुर से चोरी, करीब डेढ़ साल पहले रेलवे स्टेशन बठिंडा के बाहर से होंडा ट्विस्टर बाइक चोरी, करीब एक साल पहले बठिंडा से बुलेट बाइक चोरी, करीब सवा साल पहले अनाज मंडी बठिंडा से सप्लेंडर बाइक चोरी की वारदातें कबूल की है।

Spread the love