Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

विनोद तिवारी
पालघर : जिला पुलिस मादक पदार्थ,बनावटी शराब के अड्डे,गैरकानूनी तरीके से शराब विक्री व जुआर जैसे अवैध धंधों के पर अभियान चला रही है,जिसको लेकर जिले की पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में कार्यवाई पर जोर दिये है,गैर कानूनी शराब के कारोबार पर पालघर पुलिस ने 24 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई के साथ २० लोगों पर मामला भी दर्ज की है कार्यवाई में पुलिस ने लाखों रुपये का माल भी जप्त किया है।मिली जानकारी से पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के अलग – अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री और दारू बनाने वाली हाथभट्टी पर कार्यवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(पी एस आई) हेमंत काटकर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि जिले के मनोर,वाड़ा,वसई,वालीव,बोईसर,सातपाटी,विरार,वानगांव,जव्हार और सफाले आदि पुलिस स्टेशन के कुल 20 स्थानों पर दारू विक्री मामले में कार्रवाई किया गया है कार्यवाई में कुल 87 हजार 944 रूपये नगदी पुलिस कब्जे में ली है व 20 आरोपियों के पर महाराष्ट्र प्रोबीव्हीशन एक्ट के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज किया गया है।जिले में SP गौरव सिंह के पदभार सम्हालने के बाद जिले की पुलिस सक्रिय नजर आ रही है व अवैध धंधों वालों में एक खौफ बना है वह खौफ SP गौरव सिंह के नाम से जाना जाता है
Spread the love