Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चुनावी सीजन में शहर की सेहत बिगाड़ रहा कचरा

मुंंबई : पालघर लोकसभा चुनाव को लेकर वसई विरार मनपा के अधिकारियों की व्यस्तता वसईकर पर भारी पड़ रही है। स्वच्छता विभाग लावारिश नजर आ रहा है। बेलगाम हुए सुस्त सफाईकर्मी कचरा नहीं उठा रहे हैं। हाल यह है कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हैं। साफ-सफाई न होने से फैली गंदगी से मच्छरों की तादाद बढ़ गई है। लोग पहले ही उमस व गर्मी से परेशान थे, मच्छरों ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। सड़कों किनारे पड़े कचरे से न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि हानिकारक प्लास्टिक खाने से पशुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हालत यह है कि जिस आमजन के भरोसे राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार को जिताने की तैयारियां कर रही है, उसकी ही सुध लेने वाला कोई नही दिखाई दे रहा है। मनपा अधिकारी चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि इन दिनों मनपा के सफाईकर्मी बहुत कम दिखाई देते है।
मोरेगांव, मनवेलपाडा, करगिल नगर, कातकरीपाडा, प्रगति नगर, ओसवाल नगरी, विजय नगर, संतोष भुवन, शर्मावाडी, बावसेतपाडा, सीताराम नगर, गौराईपाडा, बिलालपाडा, पांडे नगर, धानिवबाग, वाकनपाडा, वालीव, भोयदापाडा, सातिवली, हनुमान नगर, वसंत नगरी सेक्टर 2, वसई पश्चिम, अंबाड़ी रोड, स्टेशन परिसर, पापडी, कोलीवाडा आदि क्षेत्रों में कचरा व गंदगी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां के रहवासियों का कहना है कि यहां कचरा उठाने वाली गाड़ी कभी कभी ही आती है। लेकिन सड़कों पर झाड़ू मारने वाले तो कभी नहीं आते।  मनपा में भाजपा नगरसेवक किरण भोईर ने आरोप लगाया है कि मनपा क्षेत्र में मच्छरों को मारने वाले धुएं का इस्तेमाल नहीं कर रही है। साथ ही सड़कों किनारे, गलियों, व चौराहों पर स्थित कचरा कुंडियों में कीटनाशक का छिड़काव नहीं हो रहा है। कचरे के डिब्बे भी टूटे पड़े हैं, जिससे कचरा सड़कों पर फैल रहा है। ठीक से साफ सफाई न होने से शहर में मच्छरों की पैदावार बढ़ गई है। मच्छरों की वजह से लोगों में डेंगी, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं।

Spread the love