Friday, March 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदार भाई कर रहा था शोषण, छात्रा ने दी जान

ग्वालियर। जब सातवीं में पढ़ती थी तो बुआ के लड़के ने एक अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सबको दिखाने की बात कहकर मासूम छात्रा से आरोपी ने संबंध बना लिए। एक बार नहीं कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है। आरोपी उसके घर में बेखौफ आता-जाता है और उसे ब्लैकमेल करता है। सोमवार सुबह छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना थाटीपुर के कुबेर आश्रम इलाके की है। थाटीपुर निवासी 17 वर्षीय रानी (परिवर्तित नाम) 12वीं की छात्रा है। अपने पिता की इकलौती बेटी पढ़ाई में होशियार थी, पूरे घर को उस पर नाज था। पिता को भी यकीन था कि उसकी बेटी डॉक्टर बनेगी। इसलिए छात्रा ने 10वीं के बाद बायोलॉजी लिया। रविवार सुबह छात्रा के माता-पिता मुरैना अपने गांव निकल गए। वहां फसल से संबंधित कुछ काम था। छात्रा के पिता शासकीय कर्मचारी भी हैं। काम नहीं हो पाने के चलते वह रात को गांव में ही ठहर गए। यहां घर पर बेटी और 13 साल का बेटा अकेले थे।
सोमवार सुबह छात्रा के छोटे भाई ने देखा तो जिस रूम में बहन थी वह अंदर से बंद था। कई बार नॉक करने के बाद भी कोई हलचल नहीं होने से उसने सीढ़ियों पर चढ़कर देखा। बहन फांसी पर लटकी हुई थी। यह देख उसने शोर मचाया। आसपास से अपने दोस्त बुलाए। किसी तरह दरवाजा तोड़ा। फंदा काटकर बहन को नीचे उतारा। अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। पिता को घटना की सूचना दी। पुलिस भी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची। जब पुलिस घर पहुंची तो पहले तो परिवार वालों ने फिजिक्स का पेपर खराब होने पर खुदकुशी की बात कही। पर कुछ ही देर में सुसाइड नोट मिलने पर मृतका का दर्द और यह आत्मघाती कदम उठाने का कारण पता लगा। जिसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में जब छात्रा सातवीं में पढ़ती थी तो उसकी सगी बुआ का लड़का भिंड से घर आया था। उस समय उसने छात्रा का कोई अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह मौका पाकर छात्रा का शारीरिक शोषण करने लगा। कई बार उसका शोषण किया।
यह बात छात्रा ने 5 दिन पहले पिता को बताई। पिता का कहना है कि बेटी डरी हुई थी और उसकी परीक्षा थी इसलिए उन्होंने तत्काल कोई एक्शन नहीं लेते हुए आरोपी का घर आना जाना बंद कर दिया। पर उसी दिन से आरोपी उसे धमका रहा था।
पीड़ित छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले तीन पेज पर सुसाइड नोट लिखा है। एक पेज पूरा लिखा है जबकि अन्य दो पेज पर कुछ लाइनें लिखी हैं। उसका दर्द इसी से समझा जा सकता है कि हर पेज पर आरोपी के नाम का जिक्र कर छात्रा लिखती है अब सहन नहीं हो रहा है। उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है। छात्रा ने कई बार शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र तक सुसाइड नोट में किया है। उसने पिता को भी हाल ही में यह बात बताने उस पर आरोपी द्वारा पिता और भाई को धमकाने की बात लिखी है।

Spread the love