मुंबई : रात ढाई बजे शिवड़ी में कार्रवाई कर पुलिस ने १२ लाख रुपये नकद जब्त किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, शिवड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक चंदन शिवे ने रात में गश्त के दौरान शक के आधार पर एक वाहन को रोका। गाड़ी की जांच के दौरान उसमें १२ लाख ५०० रुपये से भरा एक बैग मिला। गाड़ी में बैठे जुबेर समिउल्ला खान से पूछने पर उसने बताया कि वह बिजनस के लिए यह पैसे इकट्ठा किया है। पुलिस ने पूछा कि यह पैसे उसे कहां से मिले, इस पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। उसके बाद पुलिस ने जुबेर के साथ सैयद शाहबाज मोहम्मद शाह आलम, युसुफ उस्मान शेख और अकबर सलीम पठान को पुलिस स्टेशन लाई। पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। मामले की जांच आयकर विभाग के उपायुक्त कर रहे हैं।