Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

म्हाडा के किफायती घरों के लिए २४ मई तक आवेदन, २ जून को निकाली जाएगी लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने लोकसभा चुनाव को चलते मुंबई के २१७ घरों के लिए लॉटरी की तारीख को जून में कर दिया है। साथ ही, अब घरों के लिए २४ मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन घरों के लिए अब मुंबईकरों को एक महीने से अधिक का समय मिला है। म्हाडा के २१७ घरों के लिए ७ मार्च से आवेदन शुरू है। इसके तीन बाद लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ। इसके बाद से लॉटरी की तारीख बढ़ाए जाने की कयास लग रहा था। इस संबंध में अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में तारीख को आगे बढ़ाए जाने की बात कही थी, लेकिन म्हाडा की तरफ से अब अधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
अब म्हाडा के २१७ घरों के लिए २४ मई तक आवेदन और अमानत राशि (डिपॉजिट मनी) भरा जा सकेगा। २८ मई को सभी आवेदकों की सूची जारी होगी। ३० मई को अंतिम सूची जारी करने के बाद २ जून को लॉटरी निकाली जाएगी।

Spread the love